यशस्वी और शुभमन की जोड़ी ने तोड़ा धोनी-राहुल का महारिकॉर्ड, भारत के लिए पहली बार किया ये कारनामा
भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार (12 अगस्त) को खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशऩल मुकाबले में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने पांच मैच की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली है। भारत की जीत में अहम रोल निभाया ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)…
भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार (12 अगस्त) को खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशऩल मुकाबले में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने पांच मैच की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली है। भारत की जीत में अहम रोल निभाया ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 15.3 ओवर में 165 रनों की साझेदारी की। जायसवाल ने 51 गेंदों में 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन। वहीं गिल ने 47 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने चौके और 5 छक्के जड़े।
रोहित-राहुल की बराबरी की
भारत के लिए पुरुष टी-20 इंटरनेशनल में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने के मामले में जायसवाल औऱ गिल की जोड़ी संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गई है। इससे पहले रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में पहले विकेट के लिए 165 रन जोड़े थे।
पहली बार हुआ ऐसा
गिल औऱ जायसवाल की जोड़ी भारत की पहली जोड़ी है जिसने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस फॉर्मेट में 150 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी की है। इससे पहले 2019 में केएल राहुल और रोहित शर्मा ने मिलकर 135 रन बनाए थे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ घर से बाहर सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी इस जोड़ी ने अपने नाम कर लिया है। 2016 में केएल राहुल और एमएस धोनी ने 107 रन की साझेदारी की थी।
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे। जिसमें शिमरोन हेटमायर 61 रन के साथ टॉप स्कोरर रहे। इसके जवाब में भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 17 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। भारत ने इस सीरीज के पहले दो मैच गवांए थे, इसके बाद वापसी करते हुए सीरीज बराबर की। पांचवां और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच रविवार (13 अगस्त) को खेला जाएगा।