हार्दिक पांड्या ने T20I कप्तानी में रचा इतिहास, तोड़ा गुरु एमएस धोनी का रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार (13 अगस्त) को फ्लोरिडा में खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में यह भारत की दसवीं जीत है।…
भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार (13 अगस्त) को फ्लोरिडा में खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में यह भारत की दसवीं जीत है। इस फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे कम मैच में 10 जीत हासिल करने के मामले में पांड्या संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
पांड्या ने बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में 15वें मैच में दसवीं जीत हासिल की है। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली की बराबरी की है और एमएस धोनी को पीछे छोड़ा है। धोनी को बतौर कप्तान 19वें मैच में दसवीं जीत मिली थी।
Hardik Completed 10 Wins In T20I Format
— (@Shebas_10dulkar) August 12, 2023
No. of matches taken by Indian Captains to Win 10 T20Is
11 - Rohit Sharma
15 - Hardik Pandya*
15 - Virat Kohli
19 - MS Dhoni#INDvsWI
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे। जिसमें शिमरोन हेटमायर 61 रन के साथ टॉप स्कोरर रहे। इसके जवाब में भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 17 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। भारत ने इस सीरीज के पहले दो मैच गवांए थे, इसके बाद वापसी करते हुए सीरीज बराबर की।
पांचवां और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच रविवार (13 अगस्त) को खेला जाएगा।