VIDEO: टाइमल मिल्स ने हैट्रिक लेकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड,ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बने
इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स ने शनिवार (12 अगस्त) को खेले गए द हंड्रेड के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। वेल्श फायर के खिलाफ हुए मुकाबले में साउदर्न ब्रेव के लिए खेलते हुए मिल्स ने सिर्फ 12 रन देकर 4…
इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स ने शनिवार (12 अगस्त) को खेले गए द हंड्रेड के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। वेल्श फायर के खिलाफ हुए मुकाबले में साउदर्न ब्रेव के लिए खेलते हुए मिल्स ने सिर्फ 12 रन देकर 4 विकेट हासिल किए, जिसमें शानदार हैट्रिक शामिल थी। मिल्स ने पारी की आखिरी 3 गेंद पर बेन ग्रीन, हारिस रऊफ और डेविड पेन को अपना शिकार बनाया।
मिल्स ने यह कारनामा अपने बर्थडे के दिन किया। वह टी-20 क्रिकेट में बर्थडे के दिन पर हैट्रिक लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा भारतीय क्रिकेटर आर साईं किशोर ने किया था। तमिनलनाडु के लिए खेलते हुए 2021 में साईं किशोर ने पुडुचेरी के खिलाफ अपने बर्थडे पर हैट्रिक ली थी।
Players with T20 hat-trick on birthday
— Kausthub Gudipati (@kaustats) August 12, 2023
R Sai Kishore
Tamil Nadu v Puducherry, 2021
Tymal Mills
Southern Brave v Welsh Fire, 2023#TheHundred pic.twitter.com/vV9EierpQ8
गौरतलब है कि इस मुकाबले में साउदर्न ब्रेव ने वेल्श फायर को 41 गेंद बाकी रहते हुए 9 विकेट से से हरा दिया। वेल्श फायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 87 रनों पर ढेर हो गई, इसके जवाब में साउदर्न ब्रेव ने 59 गेंद में जीत हासिल कर ली।
Slow balls get you hat-tricks too!
— FanCode (@FanCode) August 13, 2023
Tymal Mills bags the 2nd ever hat-trick in The Hundred. #TheHundred pic.twitter.com/qwbwbbMM1J