युवराज सिंह ने T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया की बेस्ट XI चुनी, सिर्फ 1 स्पिनर को दी जगह
भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया की बेस्ट इलेवन चुनी है। बता दें कि युवराज इस टी-20 वर्ल्ड कप के एम्बेसडर भी है।
युवराज 2007 में पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली…
भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया की बेस्ट इलेवन चुनी है। बता दें कि युवराज इस टी-20 वर्ल्ड कप के एम्बेसडर भी है।
युवराज 2007 में पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे और उसके बाद से टीम दोबारा यह खिताब नहीं जीत पाए। आईसीसी से बातचीत के दौरान युवराज ने अपनी यह टीम चुनी है।युवराज ने रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग के लिए चुना है। नंबर तीन पर विराट कोहली औऱ नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव को रखा है। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में संजू सैमसन के ऊपर ऋषभ पंत को तरजीह दी है। युवराज के अनुसार पंत बड़े मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे हैं। टीम में एकमात्र स्पिनर युजवेंद्र चहल है और तेज गेंदबाजी के लिए बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को चुना है।
युवराज ने शुभमन गिल और रिंकू सिंह को भारतीय टीम में जगह ना मिलने पर भी निराशा जताई है।
युवराज सिंह द्वारा चुनी गई टीम इंडिया की बेस्ट XI
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत,हार्दिक पांड्या,शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।