युजवेंद्र चहल ने IPL इतिहास में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने
पंजाब किंग्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बुधवार (30 अप्रैल) को चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। चहल पारी का 19वां ओवर करने आए और हैट्रिक समेत कुल 4 विकेट लिए। उन्होंने दीपक हुड्डा, अंशुल कम्बोज…
पंजाब किंग्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बुधवार (30 अप्रैल) को चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। चहल पारी का 19वां ओवर करने आए और हैट्रिक समेत कुल 4 विकेट लिए। उन्होंने दीपक हुड्डा, अंशुल कम्बोज औऱ नूर अहमद को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की औऱ इसके अलावा एमएस धोनी को भी अपना शिकार बनाया।
चहल आईपीएल के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने नौ बार एक आईपीएल मैच में चार या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने सुनील नारायण (8 बार) को पीछे छोड़ा।
इसके अलावा वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में दो बार एक ओवर में चार विकेट चटकाने का कारनामा किया है। इससे पहले आईपीएल 2022 में चहल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक ओवर में 4 विकेट लिए थे।
वहीं चहल तीसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल में दो या उससे ज्यादा बार ह्रैट्रिक ली है। इससे पहले अमित मिश्रा (3 बार) और युवराज सिंह (2 बार) ही ऐसा कर पाए थे।