टी-20 क्रिकेट में 99 के स्कोर पर रन आउट होने वाले दुनिया के 3 बल्लेबाज
टी-20 क्रिकेट शतक जमाना कोई आसान बात नहीं है। 20 ओवरों के इस खेल में अगर कोई बल्लेबाज शुरू से टिककर खेलता है और शतक जमाता है तो यह किसी उपलब्धि से कम नहीं मानी जाती। क्रिकेट के इस सबसे
टी-20 क्रिकेट शतक जमाना कोई आसान बात नहीं है। 20 ओवरों के इस खेल में अगर कोई बल्लेबाज शुरू से टिककर खेलता है और शतक जमाता है तो यह किसी उपलब्धि से कम नहीं मानी जाती। क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में कुछ ऐसे भी मैच हुए हैं जहां बल्लेबाज शतक के करीब पहुंच कर आउट हो गया। कुछ बल्लेबाज तो कैच आउट होते हैं लेकिन सबसे ज्यादा अफसोस तब होता है जब एक बल्लेबाज अपने शतक के करीब पहुंचकर रन आउट हो जाए। ऐसे में आइए जानते हैं टी-20 क्रिकेट इतिहास में 99 के निजी स्कोर पर रन आउट होने वाले तीन बल्लेबाजों के नाम।
विराट कोहली
Trending
टी-20 क्रिकेट के इतिहास में 99 के निजी स्कोर पर रन आउट होने वाले विराट कोहली दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। साल 2013 में दिल्ली कैपिटल्स(दिल्ली डेयरडेविल्स) के खिलाफ हुए मैच में 58 गेंदों में 99 रन बनाकर रन आउट हुए। कोहली 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर केदार जाधव और बेन रोहरर द्वारा रन आउट हुए। यह मुकाबला 10 मई 2013 को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था।