रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम बल्लेबाजी में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। वह मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट लिमिटेड ओवर खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। रोहित ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली थी। उनका यह रिकॉर्ड आज भी कायम है। लेकिन क्रिकेट में कहावत है कि रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं। आइए जानते हैं मौजूदा समय के वो 3 बल्लेबाज जो रोहित के इस रिकॉर्ड को तोड़ने की काबिलियत रखते हैं।
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। सूर्यकुमार ने अब तक भारत के लिए 13 वनडे मैच खेले हैं और 34 की औसत से 340 रन बनाए हैं। टी-20 इंटरनेशनल में वह अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं। 23 टी-20 में वह 40.05 की औसत और 184 की स्ट्राइक रेट से 801 रन बना चुके हैं। ऐसी ही तूफानी बल्लेबाजी वह वनडे मैच में भी करते हैं। ऐसे में वह रोहित का रिकॉर्ड तोड़ने का माद्दा रखते हैं।

