टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के चैंपियन बनने के साथ ही रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। रोहित ने इस फॉर्मेट में सबसे सफल कप्तान के तौर पर अपना करियर खत्म किया। वह इकलौते खिलाड़ी बने, जिन्होंने बतौर कप्तान 50 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीते।रोहित के संन्यास के बाद कौन सा खिलाड़ी टी-20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया का कप्तान बनेगा, इस पर सबकी नजरें रहेंगी। आइए जानते हैं वो 3 खिलाड़ी जो टी-20 इंटरनेशनल में में भारत के अगले कप्तान बन सकते हैं।
हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या भारत की टी-20 इंटरनेशनल टीम का अगला कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं। लेकिन यह सिलेक्शन पैनल के ऊपर है कि वह उनपर भरोसा जताते हैं या नहीं। हार्दिक ने 2022 में आय़रलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी थी। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में वह भारतीय टीम के उप-कप्तान थे।
उनकी कप्तानी में भारत ने 16 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने बतौर कप्तान गुजरात टाइटंस को आईपीएल जिताया है औऱ फिलहाल वह मुंबई इंडियंस के कप्तान भी हैं।