Cricket Image for 3 Players Who Can Replace Yuzvendra Chahal In T20 World Cup 2021 (Image Source: Google)
T20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज 17 अक्टूबर से हो रहा है। इस वर्ल्ड कप से पहले युजवेन्द्र चहल की फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। इंग्लैंड सीरीज के दौरान चहल की काफी पिटाई हुई थी ऐसे में इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे उन 3 खिलाड़ियों का नाम जो युजवेन्द्र चहल की ख़राब फॉर्म के दौरान टीम इंडिया के लिए उपयोगी हो सकते हैं।
राहुल चाहर: 21 वर्षीय राहुल चाहर बीते कुछ वक्त से काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में भी चाहर ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था। इसके अलावा राहुल चाहर को मुंबई इंडियंस टीम से खेलने का भी अच्छा खासा अनुभव है। टी-20 मैचों में अब तक राहुल चाहर ने 6.2 की इकॉनमी रेट से 7 मैच में 11 विकेट चटकाए हैं। वहीं 38 आईपीएल मैचों में उनके नाम 41 विकेट हैं।


