Cricket Image for 3 खिलाड़ी जिनका टैलेंट RCB नहीं पहचान पाई, बाद में हुआ होगा पछतावा (Image Source: Google)
आज हम आपको एस्से खिलाड़ियों के बारे में बताते है जिन्होंने RCB का दमन छोड़ते ही IPL में आग उगल दी और उसके बाद वो आईपीएल में सुपरहिट साबित हुए।
1. केएल राहुल
के एल राहुल ने आईपीएल की शुरुआत 2013 में RCB के लिए विकेटकीपर के रूप में की थी। लोकेश राहुल 2017 तक आरसीबी से खेले थे लेकिन साल 2018 के ऑक्शन में विराट की RCB ने उन्हें रिलीज करना बेहतर समझा। रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर का ये फैसला उनपर ही उल्टा पड़ गया। इसके बाद केएल राहुल को किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में शामिल किया और फिर रनों की बरसात होने लगी। इसके बाद साल दर साल राहुल उभरते गए और हर सीजन टॉप 3 सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाजों की सूची में अपनी जगह बनाते रहे। उन्होंने इस दौरान हर सीजन 659, 593, 670 और 639 रन बनाए।