Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2023: 4 महंगे विदेशी खिलाड़ी, जिन्हें खरीदना उनकी टीमों को पड़ा बहुत महंगा

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लीग स्टेज के समापन के बाद अब प्लेऑफ राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं। प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स ने जगह बनाई। आइए जानते हैं उन

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 25, 2023 • 15:59 PM
IPL 2023: 4 महंगे विदेशी खिलाड़ी, जिन्हें खरीदना उनकी टीमों को पड़ा बहुत महंगा
IPL 2023: 4 महंगे विदेशी खिलाड़ी, जिन्हें खरीदना उनकी टीमों को पड़ा बहुत महंगा (Image Source: Twitter)
Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लीग स्टेज के समापन के बाद अब प्लेऑफ राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं। प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स ने जगह बनाई। आइए जानते हैं उन 4 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में जिनपर फ्रेंचाइजियों ने जमकर पैसा खर्च किया लेकिन वह टीम के लिए महंगे साबित हुए। 

हैरी ब्रूक 

Trending


इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने मिनी ऑक्शन में 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन अपने पहले आईपीएल सीजन में एक पारी के अलावा वह फ्लॉप साबित हुए। ब्रूक ने 11 मैच में 21.11 की औसत और 123.37 की स्ट्राईक रेट से 190 रन बनाए, जिसमें उनका टॉप स्कोर नाबाद 100 रन रहा। 


बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने मिनी ऑक्शन में 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। स्टोक्स एड़ी के चोट के कारण इस सीजन दो ही मैच खेल पाए, जिसमें उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा। दो मैच में स्टोक्स के बल्ले से सिर्फ 15 रन आए और वहीं गेंदबाजी में 1 विकेट भी नहीं चटका सके। चेन्नई अगर प्लेऑफ में पहुंचती है तो भी स्टोक्स की उपलब्ता को लेकर सशंय है। 1 जून से आयरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में होने वाले एकमात्र टेस्ट की तैयारियों के लिए स्टोक्स लीग स्टेज के बाद वापस अपने वतन लौट सकते हैं। 


सैम कुरेन

इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन का सीजन भी खास नहीं रहा। मिनी ऑक्शन में उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये खरीदा थआ, जिससे वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। लेकिन वह अपनी कीमत के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए। बल्लेबाजी में कुरेन ने 14 पारियों मे 27.60 की औसत औऱ 135.96 की स्ट्राईक रेट से 276 रन बनाए, जिसमें उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक जड़ा। गेंदबाजी में उन्होंने 10 विकेट चटकाए लेकिन काफी महंगे भी साबित हुए।


जोफ्रा आर्चर

मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा आर्चर को आईपीएल 2022 के ऑक्शन में 8 करोड़ रुपये में खरीदा था, कोहनी की चोटिल होने के कारण पिछले सीजन वह एक भी मैच नहीं खेले। इस साल की शुरूआत में आर्चर ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी, जिसके बाद उनसे इस सीजन में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी। आर्चर ने इस आईपीएल सीजन में  5 मैच खेले और सिर्फ 2 विकेट लिए, इस दौरान उन्होंने अपने टी-20 करियर का सबसे खराब गेंदबाजी प्रदर्शन भी किया। चोट के चलते वह टूर्नामेंट के बीच में बाहर होकर वापस लौट गए। उनकी जगह मुंबई इंडियंस ने क्रिस जॉर्डन को टीम में शामिल किया

Also Read: किस्से क्रिकेट के

(नोट: यह आंकड़े आईपीएल 2023 के लीग स्टेज तक हैं) 


Cricket Scorecard

Advertisement