Cricket Image for 4 स्टार खिलाड़ी जिन्हें T20 वर्ल्ड कप के लिए शायाद ना मिले टीम इंडिया में जगह (Image Source: Google)
इस साल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन करना है। देश में बढ़ते कोरोना के मालमों के चलते अभी तय नहीं है कि इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में होगा या यूएई में। इस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय सिलेक्टर्स बेस्ट 15 खिलाड़ियों को चुनना चाहेंगे। आज हम उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बात करगें, जिन्हें शायद इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया में जगह ना मिले।
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)
युजवेंद्र चहल ने 2017 से 2019 के बीच अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया और इस दौरान दुनिया के बेस्ट लिमिटेड ओवर स्पिनर्स में से एक रहे। कुलदीप यादव के साथ मिलकर चहल ने भारत को कई मुकाबले जिताए। हालांकि पिछले कुछ समय में उमके प्रदर्शन में काफी गिरावट आई है, जिसके चलते उन्हें प्लेइंग इलेवन ने अपनी जगह गंवानी पड़ी है।


.jpg)