Rohit Sharma Asia Cup 2023: 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के 16वें संस्करण में भारतीय क्रिकेट टीम का निगाहें आठवीं बार ट्रॉफी जीतने पर होंगी। अब तक 16 बार यह टूर्नामेंट खेला गया है, जिसमें 13 बार वनडे फॉर्मेट और 2 बार टी-20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ पल्लेकेले में खेलेगी। बता दें कि 4 मुकाबले पाकिस्तान और फाइनल समेत 9 मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे। एशिया कप में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। ]
वनडे में 10000 रन
रोहित वनडे में सबसे तेज 10000 रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच सकते हैं। 205 पारियों के साथ विराट कोहली इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं, वहीं सचिन तेंदुलकर ने इसके लिए 259 रन पारियां खेली थी। रोहित ने अब तक 244 वनडे की 237 पारियों में 48.69 की औसत से 9837 रन बनाए हैं।