5 बल्लेबाज जिन्होंने Champions Trophy इतिहास में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, लिस्ट में भारत के 2 खिलाड़ (Image Source: Cricketnmore)
5 Batters With Most Runs In Champions Trophy History:आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान औऱ यूएई में 19 फरवरी से शुरू होगा। यह टूर्नामेंट पहली बार साल 1998 में खेला गया था और अभी तक कुल आठ एडिशन हुए हैं। 2017 के बाद अब पहली बार यह टूर्नामेंट खेला जा रहा है। आइए आपको बताते हैं इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे मे।
क्रिस गेल
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है। उन्होंने इस टूर्नामेंट मे 17 पारियों में 52.73 की औसत से 791 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा है। इस दौरान गेल का बेस्ट स्कोर नाबाद 133 रन रहा है।