Advertisement
Advertisement

5 इंडियन क्रिकेटर, जो विदेशी टीमों के रह चुके हैं हेड कोच

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उन 5 भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे जो विदेशी टीमों के हेड कोच रह चुके हैं। इस लिस्ट में ताज़ा नाम

Advertisement
Shubham Yadav
By Shubham Yadav August 14, 2024 • 14:31 PM
5 इंडियन क्रिकेटर, जो विदेशी टीमों के रह चुके हैं हेड कोच
5 इंडियन क्रिकेटर, जो विदेशी टीमों के रह चुके हैं हेड कोच (Image Source: Google)

भारत में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल है और इस खेल से जितना प्यार खिलाड़ी करते हैं उतना ही फैंस भी करते हैं। हमारे देश में इतने दिग्गज क्रिकेटर्स हुए हैं कि रिटायर होने के बाद उन्होंने टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका भी निभाई। यही कारण है कि अब हमें विदेशी कोच की भी जरूरत नहीं है बल्कि हमारे अपने दिग्गज ही ना सिर्फ हमारी क्रिकेट टीम को कोचिंग दे रहे हैं बल्कि भारतीय क्रिकेटर्स की मांग अब विदेशों में भी बढ़ती जा रही है। इसका सबसे ताजा उदाहरण हैं पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ डोडा गणेश, जिन्हें केन्या क्रिकेट टीम ने अपना हेड कोच नियुक्त किया है। गणेश से पहले भी कई भारतीय क्रिकेटर्स विदेशी टीमों को कोचिंग दे चुके हैं और आज हम इस आर्टिकल में उन पांच भारतीयों पर नज़र डालेंगे जो अब तक विदेशी देशों के मुख्य कोच रह चुके हैं।

(1) लालचंद राजपूत - अफ़गानिस्तान और ज़िम्बाब्वे

Trending


लालचंद राजपूत उन सफल भारतीयों में से एक हैं जो अब तक विदेशी टीमों के मुख्य कोच रह चुके हैं। उन्होंने अफ़गानिस्तान के कोच के तौर पर इंज़माम उल हक की जगह ली थी। राजपूत के अंडर अफगानिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई महत्वपूर्ण जीत हासिल की। लालचंद राजपूत ने 2016 से 2018 तक अफगानिस्तान को कोचिंग दी और उसके बाद 2018 से 2022 तक जिम्बाब्वे के हेड कोच की भूमिका निभाई।

(2) संदीप पाटिल - केन्या

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संदीप पाटिल ने 2002 में केन्या के हेड कोच पद को संभाला और इस टीम को 2003 के वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल तक पहुंचाया। ये अभी भी केन्या की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। इस वर्ल्ड कप के अलावा कभी भी केन्या की टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई।

(3) रॉबिन सिंह - हांगकांग और यूएसए

रॉबिन सिंह उन भारतीय क्रिकेटर्स में से एक हैं जो अब तक विदेशी देशों के मुख्य कोच रहे हैं। उन्होंने हांगकांग और यूएसए जैसी टीमों को कोचिंग दी। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने यूएई के साथ भी भूमिका निभाई है। रॉबिन आईपीएल में फील्डिंग कोच भी रह चुके हैं।

(4) जे अरुण कुमार - यूएसए

जे अरुण कुमार कर्नाटक के पूर्व क्रिकेटर हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग का भी हिस्सा रहे हैं। वो एक आक्रामक सलामी बल्लेबाज थे। पूर्व क्रिकेटर ने 2020 से 2022 तक यूएसए के मुख्य कोच की भूमिका निभाई।

(5) हनुमंत सिंह - केन्या

हनुमंत सिंह ने भारत के लिए कुल 14 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने कुछ मैचों के लिए भारतीय टीम के मैनेजर के रूप में काम किया, लेकिन बाद में वो केन्या के मुख्य कोच बन गए। जब ​​केन्या ने 1996 का वर्ल्ड कप खेला, तो हनुमंत टीम के कोच थे।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

इन पांच के अलावा समीर दिघे हांगकांग और टी कुमारन यूएसए के हेड कोच रह चुके हैं। जबकि केन्या ने हाल ही में डोडा गणेश को अपना नया हेड कोच बनाया है।

Advertisement

Advertisement