जानिए भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में किन-किन खिलाड़ियों के बीच होगी टक्कर, एक से एक खतरनाक खिलाड़ी
भारत और इंग्लैंड के बीच 1 अगस्त से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज एजबेस्टन के मैदान पर होगा। दोनों ही टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो अपनी-अपनी टीम के लिए बेहद मजबूत कड़ी साबित होंगे और वो
चेतेश्वर पुजारा VS स्टुअर्ट ब्रॉड
Trending
भारत को अगर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करनी है तो पुजारा को अपने बल्ले से कमाल दिखना होगा। वर्तमान में चेतेश्वर पुजारा भारत की मिडिल आर्डर बल्लेबाजी के स्तंभ हैं। पुजारा टेस्ट मैचों के मंझे हुए बल्लेबाज है और कई मौकों पर उन्होंने टीम इंडिया की नैया पार लगाई है। भारत में तो उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है जहां इन्होंने 56 पारियों में कुल 3121 रन बनाये है । घर के बाहर पुजारा का बल्ला उतना नहीं चला है और 41 पारियों में उनके बल्ले से महज 1410 रन बने हैं।
दूसरी तरफ, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड अपने जोड़ीदार जेम्स एंडरसन के साथ भारत लिए खतरा साबीत हो सकते हैं। उछाल भारी पिचों परब्रॉड शुरुआती के ओवरों में इंग्लैंड के लिए विकेट चटकाने में माहिर हैं। अगर भारत को इंगलैंड की इस तेज गेंदबाजी आक्रमण से पार पाना है तो मिडिल आर्डर में पुजारा का खड़े रहना बहुत जरूरी हैं।