जानिए भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में किन-किन खिलाड़ियों के बीच होगी टक्कर, एक से एक खतरनाक खिलाड़ी
भारत और इंग्लैंड के बीच 1 अगस्त से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज एजबेस्टन के मैदान पर होगा। दोनों ही टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो अपनी-अपनी टीम के लिए बेहद मजबूत कड़ी साबित होंगे और वो
जो रूट VS इशांत शर्मा
Trending
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट वर्तमान में विश्व क्रिकेट में सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक हैं। कप्तान बनने के बाद जो रूट के बल्लेबाजी में और निखार आया है और वो अपनी टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं। जो रूट के नाम 69 टेस्ट मैचों में 13 शतक हैं। हालाँकि जो रूट को लेकर हमेशा एक बात होती है कि वो अपनी छोटी पारी को एक बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाते।
यह इंग्लैंड दौरा ईशांत शर्मा के लिए इंग्लैंड की धरती पर तीसरा दौरा होगा और पहले टेस्ट में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रित बुमराह की अनुपस्थिति में ईशांत शर्मा के ऊपर भारतीय तेज गेंदबाजी का दारोमदार होगा।
साल 2014 में लॉर्ड्स टेस्ट में इशांत ने मैच में कुल 9 विकेट चटकाए थे जिसकी मदद से भारत ने 28 साल बाद लॉर्ड्स में टेस्ट मुकाबला अपने नाम किया। जो रूट जहाँ इंग्लैंड की मिडिल आर्डर बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान करने की कोशिस करेंगे तो वहीं उनके और ईशांत के बीच एक कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।