Cricket Image for 5 Players Born Out Of New Zealand But Blackcaps Squad For Wtc Final (Image Source: Google)
World Test Championship 2021 Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से 22 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। न्यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले को जीतने की प्रबल दावेदार लग रही है। न्यूजीलैंड ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है जिसमें 5 ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका जन्म न्यूजीलैंड के बाहर हुआ है।
एजाज पटेल: न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं। एजाज पटेल का जन्म मुंबई में हुआ था। अपने करियर की शुरुआत एजाज पटेल ने तेज गेंदबाज के रूप में की थी लेकिन बाद में उन्होंने स्पिन गेंदबाजी शुरू कर दी। एजाज पटेल WTC फाइनल में न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं।




