5 unique records held by Indian cricketers (Google Search)
क्रिकेट के खेल में आए दिन नए रिकॉर्ड बनते और टूटते है। मगर कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी है, जिनके टूटने का फैंस को लंबे समय तक इंतजार करना होगा। आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में अनोखे वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं। आइए जानते हैं...
महेंद्र सिंह धोनी
क्रिकेट के मैदान पर हमने धोनी को ज्यादातर कप्तानी और बल्लेबाजी करते हुए देखा है मगर धोनी ने कुछ मैचों में गेंदबाजी भी हाथ आजमाए है। आप ये जानकर हैरान होंगे की धोनी के नाम पर इंटरनेशनल मैचों में एक विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज़्यादा मैचों में गेंदबाजी करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर


टीम इंडिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम वनडे इंटरनेशनल मैचों सबसे ज़्यादा तीन बार दोहरा शतक लगाने का वर्ल्ड रिकोर्ड है। रोहित ने क दोहरा शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और बाकी के दोनों दोहरे शतक श्रीलंका के खिलाफ लगाए है। उनके अलावा क्रिस गेस, मार्टिन गुप्टिल, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में एक-एक दोहरा शतक लगाया है।
सदी के सबसे महान बल्लेबाज सचिन के नाम अपने करियर में सबसे ज्यादा शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। सचिन ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 100 शतक लगाए है। उन्होंने अपने शतकों का शतक मीरपुर में बांग्लादेश के शतक लगा कर पूरा किया था।