7 famous brother duos who represented their nation in T20I cricket (Twitter)
हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या को हाल ही में टीम इंडिया में मौका मिली है। अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में डेब्यू कर लेते हैं तो यह भारत के लिए इस फॉर्मेट में खेलने वाली भाईयों की पहली जोड़ी बन जाएगी। आइए जानते हैं टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने वाली भाईयों की जोड़ियों के बारे में । देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
माइकल हसी-डेविड हसी



इन दोनों की भाइयों की जोड़ी ने अपने शानदार खेल से साउथ अफ्रीका के लिए कई मैच जितवाए । एल्बी मोर्केल जहाँ टी-20 इंटरनेशनल के सबसे खतरनाक ऑलराउंडरों में से रहे तो वही लम्बे कद के मोर्ने मोर्केल ने साउथ अफ्रीका के लिए एक लम्बे समय तक तेज गेंदबाजी का भार संभाला।

इन दोनों भाइयों की जोड़ी ने साथ मिलकर आयरलैंड का प्रतिनिधित्व तीनों फॉर्मेट में किया है। केविन ओब्रायन जहाँ एक विस्फोटक बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक माध्यम गति के गेंदबाज है तो वही निल भी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में माहिर है।