India vs England Test Cricket History: अपनी तरह की एक अनोखी टेस्ट सीरीज थी इंग्लैंड-भारत 2021-22 सीरीज़। इसीलिए इसे कहीं ऐतिहासिक और अनोखा कहा जाता है तो कहीं क्रिकेट की अनोखी दास्तान भी। यह एक ऐसी सीरीज़ थी जो दो इंग्लिश सीजन तक चली। चार टेस्ट 2021 में खेले और आख़िरी 2022 में। चौथे टेस्ट तक भारत के पास 2-1 की बढ़त थी (लॉर्ड्स और ओवल टेस्ट में जीत की बदौलत)।
इसके बाद स्क्रिप्ट बदल गई। अचानक ही सीरीज का आख़िरी टेस्ट न खेलने का फैसला हुआ और उसे 2022 के लिए ट्रांसफर कर दिया। जब खेले तो इंग्लैंड ने 'बज़बॉल' स्टाइल में जॉनी बेयरस्टो और जो रूट के 100 की मदद से 378 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीरीज़ 2-2 से बराबर कर दी।
सबसे बड़ी स्टोरी है 2021 सीरीज़ का तय पांचवां और आख़िरी टेस्ट विवादास्पद तरीके से न खेलना। ऑफिशियल स्टोरी ये है कि टीम इंडिया के कैंप में कोविड-19 से कुछ लोगों के इंफेक्ट होने के बाद, टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने ऐसे में मैनचेस्टर में टेस्ट खेलने से इनकार कर दिया था। भारतीय कैंप की रिलीज में लिखा था कि चीफ कोच रवि शास्त्री और उनके सपोर्ट स्टाफ में से कुछ, जिनमें बॉलिंग कोच भरत अरुण, फ़ील्डिंग कोच आर श्रीधर और फ़िज़ियो नितिन पटेल भी थे, इस ख़तरनाक वायरस के लिए पॉजिटिव निकले। इसीलिए सीरीज को बीच में ही अचानक रोक दिया। उस समय खबर थी कि मैच रद्द कर दिया है और इसे बाद में खेलेंगे। कब- ये तय नहीं था।