Allan Border - Interesting Facts, Trivia, And Records About 'Captain Grumpy' (Image Source: Google)
एलन बॉर्डर ऑस्ट्रेलिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कप्तानी में भी ऑस्ट्रेलिया को एक नई दिशा दी है। बॉर्डर को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में जगह मिली है।
एक नजर डालते हैं एलन बॉर्डर के जीवन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य और अन्य रिकॉर्ड पर-
1) बॉर्डर का जन्म न्यू साउथ वेल्स के पास के एक छोटे शहर क्रीमोर्न में हुआ है। उनके पिता भेड़ से ऊन का निकालने का काम करते थे। उनकी माता एक छोटा सा दुकान चलाती थी। उनके तीन भाई है।