वर्ल्ड कप फ्लैशबैक: एक नजर 1992 क्रिकेट वर्ल्ड कप पर
साल 1992 में वर्ल्ड कप का पांचवा संस्करण खेला गया। वर्ल्ड कप का यह संस्करण कई मायनों में खास रहा। इस वर्ल्ड कप में पहली बार हुआ जब खिलाड़ी रंगीन कपड़ों में नजर आए। पाकिस्तान फाइनल में इंग्लैंड को मात
दूसरा सेमीफाइनल - इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका
सिडनी के मैदान पर साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। बारिश के कारण मैच को 45-45 ओवरों का किया गया और इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को जब 13 गेंदों में 22 रनों की आवश्यकता थी तब मैच में बारिश ने बाधा डाली।
Trending
10 मिनट की बारिश के बाद जब खेल फिर से शुरू हुआ तब साउथ अफ्रीका को 1 गेंद में 21 रनों का असंभव "संशोधित लक्ष्य" मिला। जिसके चलते इंग्लैंड ने आसानी से 19 रन से जीत हासिल करते हुए फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। इंग्लैंड के ग्रीम हिक को उनकी 83 रन की बेहतरीन पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच" का अवॉर्ड मिला।
फाइनल - इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान
25 मार्च को मेलबर्न के मैदान पर पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट पर 249 रन बनाए।
250 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम नियमति अंतराल पर अपने विकेट खोती रहीं पर पूरी टीम 227 रनों पर ऑल आउट हो गयी।
पाकिस्तान ने मैच को 22 रनों से अपने नाम करते हुए पहली बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठायी। पाकिस्तान के वसीम अकरम को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए (33 रन तथा 3 विकेट ) के लिए "मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड" मिला।