वर्ल्ड कप फ्लैशबैक: एक नजर 2007 क्रिकेट वर्ल्ड कप पर
साल 2007 में वर्ल्ड कप का 9वां संस्करण खेला गया जिसकी मेजबानी वेस्टइंडीज ने की। 13 मार्च से 28 अप्रैल तक चले इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया।ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप का ख़िताब...
दूसरा सेमीफाइनल - ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच ग्रोस इसलेट के मैदान पर खेला गया। मैच में पहली बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 43.5 ओवरों में 149 रनों पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने इस आसन लक्ष्य को 31.3 ओवरों में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्राथ को उनकी किफायती गेंदबाजी(8-1-18-3) के लिए 'मैन ऑफ द मैच" का अवॉर्ड दिया गया।
Trending
फाइनल - ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका
फाइनल मुकाबलें में ऑस्ट्रेलिया का सामना श्रीलंका से बारबाडोस के मैदान पर हुआ। बारिश से बाधित इस मैच ओवरों की संख्या 50 से घटाकर 38 ओवर प्रति पारी कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए। दूसरी पारी में बारिश ने एक बार फिर खलल डाला,जिसके चलते श्रीलंका को 36 ओवर में 269 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला।
श्रीलंका की टीम 36 ओवरों में 8 विकेट पर 215 रन ही बना सकी और ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ-लुइस के आधार पर 53 रनों से विजेता घोषित किया गया। गिलक्रिस्ट को उनकी 149 रनों की विस्फोटक पारी के लिए "मैन ऑफ द मैच"का अवॉर्ड मिला। ग्लेन मैक्ग्राथ में टूर्नामेंट में कुल 26 विकेट चटकाने के लिए "प्लेयर ऑफ द सीरीज" चुनी गई।