Asia Cup 2025: दो फॉर्मेट वाला एक अनोखा टूर्नामेंट, टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका (Image Source: Twitter)
एशिया कप 2025 को इस बार टी20 इंटरनेशनल के फॉर्मेट में यूएई में खेल रहे हैं। पहला एशिया कप भी 1984 में यूएई के शारजाह में खेले थे। एशिया कप की एक अनोखी खासियत है इसका फॉर्मेट। यह एशिया कप का 17वां आयोजन है और अगर भारत ने टाइटल जीता तो ये उनका कुल 9वां टाइटल होगा। इसी के साथ इस टूर्नामेंट में एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे- टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में एशिया कप को दो बार जीतने वाली पहली टीम बन जाएंगे।
*अब तक 16 में से 14 टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेले हैं।
*अब तक 16 में से 2 टूर्नामेंट (2016 और 2022) टी20 फॉर्मेट में खेले हैं। इस फॉर्मेट में भारत ने 2016 और श्रीलंका ने 2022 में जीत हासिल की।