Asia Cup History: एशिया कप 2023 का आगाज़ 30 अगस्त से होने जा रहा है। इस बार का एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका में आयोजित किया जा रहा है। हर बार की तरह इस बार भी भारत और पाकिस्तान ही इस फेवरिट टीमों के रूप में टूर्नामेंट की शुरुआत करेंगे लेकिन श्रीलंकाई टीम एक बार फिर से छुपारुस्तम साबित हो सकती है क्योंकि भारत के बाद अगर किसी टीम ने सबसे ज्यादा बार एशिया कप जीता है तो वो श्रीलंका है ऐसे में इस टीम को कोई भी विरोधी हल्के में नहीं लेगा। आप भी ये जानने के लिए बेताब होंगे कि आखिर किस टीम ने कितनी बार एशिया कप जीता है। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि1984 से लेकर 2022 तक किस टीम ने कितनी बार एशिया कप जीता है।
भारत
एशिया कप का पहला संस्करण 1984 में हुआ था। इस टूर्नामेंट की मेजबानी संयुक्त अरब अमीरात ने की थी। पहले एशिया कप में तीन टीमों - भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान ने भाग लिया था। ये टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन फॉर्मैट में खेला गया था जिसे भारत ने जीतकर पहला एशिया कप अपने नाम किया था। श्रीलंका की टीम इस टूर्नामेंट की उपविजेता रही थी और पहला एशिया कप जीतने के बाद से अब तक भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार (1984, 1988, 1991, 1995, 2010, 2016, 2018) ट्रॉफी जीती है जबकि टीम इंडिया तीन बार रनर अप रही है।