Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Asia cup history

सचिन तेंदुलकर के 100वें शतक के इंतजार की कहानी, जो उन्हें एशिया कप के लिए बांग्लादेश ले गया था 
Image Source: Google

सचिन तेंदुलकर के 100वें शतक के इंतजार की कहानी, जो उन्हें एशिया कप के लिए बांग्लादेश ले गया था 

By Charanpal Singh Sobti September 04, 2023 • 13:32 PM View: 1660

कई जानकार ये मानते थे कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को 2011 वर्ल्ड कप जीत के साथ ही रिटायर हो जाना चाहिए था पर वे खेलते रहे- शायद एक बड़े क्रिकेट रिकॉर्ड के इंतजार में। रिकॉर्ड था- इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक का पर गड़बड़ ये हुई कि अचानक ही उनके बैट ने 100 बनाना बंद कर दिया। ये, तब मानो एक 'राष्ट्रीय मसला' बन गया था कि वे 100वां 100 कब बनाएंगे?

जब भी बल्लेबाजी के लिए आते तो ये आख़िरी 100 पूरा करने में नाकामी चर्चा बन जाती थी। यहां तक कि इसी 100वें 100 की चाह ही उन्हें 2012 एशिया कप में बांग्लादेश ले गई। वहां, मीरपुर में बांग्लादेश के विरुद्ध 147 गेंद की कड़ी मेहनत के बाद 114 रन बनाए पर सबसे ज्यादा तसल्ली इस बात की थी कि 100 बना लिया। भारत का स्कोर 289 रन रहा और भारत ये मैच हार गया था। इसी हार ने टीम इंडिया को फाइनल की रेस से बाहर करने में बड़ी ख़ास भूमिका निभाई थी।  

Related Cricket News on Asia cup history