Advertisement
Advertisement

Asim saeed

Cricket Tales
Image Source: Google

Cricket Tales : जब एक विकेट लेने के लिए मिल गए गेंदबाज़ को 1000 डॉलर

By Charanpal Singh Sobti August 27, 2023 • 21:20 PM View: 3783

Cricket Tales - क्या आसिम सईद नाम का कोई इंटरनेशनल क्रिकेटर खेला है? एक दम इस सवाल का जवाब देना मुश्किल होगा क्योंकि मैचों की भीड़ में, 2004 में सिर्फ 2 वनडे खेले क्रिकेटर को कौन याद रखेगा? फिर भी आसिम का नाम ख़ास है क्योंकि उनके नाम पर एक बड़ा अनोखा रिकॉर्ड है जो एशिया कप में बना। करियर बड़ा छोटा सा- 2 वन डे इंटरनेशनल, 1 फर्स्ट क्लास मैच और 13 लिस्ट ए मैच और इन सब मैचों में सिर्फ 4 विकेट। इनमें से 2 वन दे इंटरनेशनल में सिर्फ 1 विकेट जो उन्हें बड़े साधारण दर्जे का गेंदबाज (लेफ्ट आर्म मीडियम) साबित करता हैं पर यही एक विकेट उन्हें एक बड़े अलग किस्म के रिकॉर्ड पर ले गया।

क्या है ये रिकॉर्ड? इसके लिए 2004 के एशिया कप में चलना होगा। ग्रुप बी में भारत की टीम मेजबान श्रीलंका और यूएई के साथ थी। हर ग्रुप से दो टीम ने सुपर 4 के लिए क्वालीफाई किया और इस ग्रुप से ये मौका भारत और श्रीलंका को मिला। ग्रुप में भारत का पहला मैच दांबुला में। भारत ने 260-6 का स्कोर बनाया और यूएई को 144 रन पर आउट कर दिया। राहुल द्रविड़ ने 93 गेंद में 104 रन बनाए- खास बात ये थी कि इनमें से, द्रविड़ ने 72 रन भाग कर बनाए, दूसरे पार्टनर के रन के लिए भी भागे और उसके बाद विकेटकीपिंग की।

Related Cricket News on Asim saeed