IND vs AUS Border Gavaskar Trophy 2023: ऑस्ट्रेलियाई टी भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए 1 फरवरी को भारत पहुंचने वाली है। दोनों टीमों के बीच सबसे पहले बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसका आगाज़ 9 फरवरी से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के लिहाज से काफी अहम है और शायद इस सीरीज के खत्म होते ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों की तस्वीर भी क्लियर हो जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंगारू टीम 1 फरवरी को भारत पहुंच जाएगी और उसके बाद अभ्यास भी शुरू कर देगी। फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतज़ार है और इस सीरीज के शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़े कई सवाल उनके मन में घूम रहे हैं, तो घबराइए मत आपको हम इस आर्टिकल के जरिए इस दौरे के पूरे शेड्यूल के साथ साथ ये भी बताएंगे कि आप ये सीरीज कहां देख सकते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पूरा शेड्यूल