IND vs AUS : भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी डिटेल्स, यहां देखिए
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का आगाज़ 9 फरवरी से होने जा रहा है। तो चलिए आपको इस सीरीज का पूरा शेड्यूल और स्ट्रीमिंग डिटेल्स बता देते हैं।
IND vs AUS Border Gavaskar Trophy 2023: ऑस्ट्रेलियाई टी भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए 1 फरवरी को भारत पहुंचने वाली है। दोनों टीमों के बीच सबसे पहले बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसका आगाज़ 9 फरवरी से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के लिहाज से काफी अहम है और शायद इस सीरीज के खत्म होते ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों की तस्वीर भी क्लियर हो जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंगारू टीम 1 फरवरी को भारत पहुंच जाएगी और उसके बाद अभ्यास भी शुरू कर देगी। फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतज़ार है और इस सीरीज के शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़े कई सवाल उनके मन में घूम रहे हैं, तो घबराइए मत आपको हम इस आर्टिकल के जरिए इस दौरे के पूरे शेड्यूल के साथ साथ ये भी बताएंगे कि आप ये सीरीज कहां देख सकते हैं।
Trending
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पूरा शेड्यूल
1. पहला टेस्ट, 9 से 13 फरवरी, वीसीए स्टेडियम, नागपुर
2. दूसरा टेस्ट,17 से 21 फरवरी, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
3. तीसरा टेस्ट, 1 से 5 मार्च, एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला
4. चौथा टेस्ट,9 से 13 मार्च, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
कहां देख पाएंगे ये सीरीज, लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव होना है। वहीं, अगर आप इस सीरीज को लाइव स्ट्रीम करना चाहते हैं तो डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर कर पाएंगे क्योंकि बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स डिज़नी प्लस हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
दोनों टीमों का स्कवॉड
पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।
ऑस्ट्रेलिया स्कवॉड
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरुन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, स्टीवन स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन, डेविड वॉर्नर।