Advertisement

सचिन ने नहीं किसी और बल्लेबाज ने बनाया है वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक

24 फरवरी 2010 में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लाजबाव बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का पहला दोहरा शतक वनडे में ठोककर इतिहास लिख दिया था। वनडे क्रिकेट के

Advertisement
सचिन ने नहीं किसी और बल्लेबाज ने बनाया है वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक
सचिन ने नहीं किसी और बल्लेबाज ने बनाया है वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 16, 2015 • 12:10 PM

24 फरवरी 2010 में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लाजबाव बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का पहला दोहरा शतक वनडे में ठोककर इतिहास लिख दिया था। वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका था जह कोई पुरुष बल्लेबाज ने वनडे में इस तरह का एतिहासिक कारनामा करने में सफल हो पाया था। सचिन तेंदुलकर ने उस मैच में ग्वालियर में 200 नॉट आउट रनों की पारी खेली थी। सचिन ने वनडे में दोहरा शतक लगाने की शुरुआत की इसके बाद तो कई बल्लेबाजों ने इस असंभव से कारनामें को अंजाम दिया है। अबतक वनडे क्रिकेट में सचिन के अलावा 5 बल्लेबाजों ने इस हैरत भरे कारनामें को पूरा किया। रोहित शर्मा ने 13 नवंबर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 16, 2015 • 12:10 PM

लेकिन इन सबके के बावजूद बेहद ही कम लोगों को पता है कि सचिन के इस हैरान भरे कारनामें से पहले वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक पहले भी बन चुका है। और वो भी किसी पुरुष बल्लेबाज ने नहीं बल्कि महिला क्रिकेटर ने किया है। उस महिला क्रिकेटर का नाम है बेलिंडा क्लार्क जो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर हैं।

Trending


16 दिसंबर 1997 को यानि आजके ही दिन बेलिंडा क्लार्क ने डेनमार्क के खिलाफ खेलते हुए 155 गेंदों का सामना करते हुए 229 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। बेलिंडा क्लार्क के ऐसा करते ही क्लार्क वर्ल्ड क्रिकेट में पहली बल्लेबाज बनी थी जिन्होंने वनडे क्रिकेट में इस तरह का कारनामा करने में सफलता पाई थी। बेलिंडा क्लार्क के बेहतरीन पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने 412 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया था। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने डेनमार्क को 363 रनों से बुरी तरह से हरा दिया था।

यह मैच हिरो होंडा वूमेंस वर्ल्ड कप में खेला गया था। बेलिंडा क्लार्क उस मैच में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान थी। बेलिंडा क्लार्क ने ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम में 1991 में डेब्यू किया और 1994 में पहली बार क्लार्क ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बनी थी। बेलिंडा क्लार्क ने अपने टेस्ट करियर में 15 मैच खेलकर 919 रन बनाए थे जिसमें 2 शतक औऱ 6 पचासा शामिल था।

वनडे में इस महिला दिग्गज क्रिकेटर ने 118 मैच खेलकर 4844 रन बनाए हैं। महिला वनडे क्रिकेट में बेलिंडा क्लार्क ने 30 दफा पचास रन ठोके हैं तो वहीं 2 शतक अपने करियर में लगाने में सफल रही थी। महिला वनडे क्रिकेट में बेलिंडा क्लार्क सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। बेलिंडा क्लार्क ने 2005 में क्रिकेट को अलविदा कर दिया था।

Photo You Tube

Advertisement

TAGS
Advertisement