अवैध गेंदबाजी एक्शन के चलते पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर सईद अजमल पर इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर आईसीसी ने रोक लगा दी है। वह पहले क्रिकेटर नहीं है जिन्हें यह प्रतिबंध झेलना पड़ा है। 1999 से बाद की बात की जाए तो उनसे पहले 9 ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें अवैध गेंदबाजी एक्शन के चलते प्रतिबंध झेलना पड़ा है। आइए हम आपको उन 10 खिलाड़ियों (1999 के बाद) के बारे में बताते हैं जिन्हें अवैध गेंदबाजी एक्शन के चलते प्रतिबंध झेलना पड़ा है।
शोएब अख्तर (दिसंबर 1999) : रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के स्पीड स्टार को 1999 में प्रतिबंध झेलना पड़ा था,ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एक टेस्ट मैच में उनकी शिकायत की गई थी। हालांकि उनका प्रतिबंध ज्यादा लंबा नहीं चला। इसके बाद कई बार शोएब अख्तर के गेंदबाजी एक्शन को लेकर शिकायत हुई लेकिन उन पर दोबारा कभी प्रतिबंध नहीं लगाया गया।
शब्बीर अहमद (दिसंबर 2005) : छोटे से करियर के दौरान कई बार शब्बीर अहमद के गेंदबाजी एक्शन को लेकर शिकायत की गई। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एक टेस्ट मैच में शिकायत के बाद उनके गेंदबाजी करने पर 12 महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसके बाद शब्बीर ने फिर कभी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला। प्रतिबंध हटने के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी करी थी।