Cricket Tales | क्रिकेट (IPL) के अनसुने दिलचस्प किस्से - आईपीएल में बनी सबसे सनसनीखेज हैट्रिक कौन सी सबसे सनसनीखेज हैं। इस सवाल के जवाब में हर किसी की अपनी पसंद हो सकती है पर इतना तय है कि एक हैट्रिक ऐसी अद्भुत है कि उस पर तो दो राय हो ही नहीं सकतीं !
अगर आईपीएल में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड पूछें तो यही कहा जाएगा कि अब तक के सबसे कामयाब कप्तान (मुंबई इंडियंस के 5 आईपीएल टाइटल की गिनती इसका सबूत), 200 से ज्यादा मैच और 6000 रन से ज्यादा पीछे नहीं हैं। कोई भी उनकी गेंदबाजी का जिक्र नहीं करता- शायद इसकी वजह ये कि 2015 से 2020 सीजन तक उन्होंने एक भी गेंद नहीं फेंकी। उससे पहले के सभी 8 सीजन में गेंदबाजी की- भले ही कोई ज्यादा नहीं। 2021 सीजन में गेंदबाजी की और इस सीजन में उनके गेंद फेंकने का इंतजार है। कुल रिकॉर्ड- 15 विकेट पर क्या आप जानते हैं कि इनमें एक हैट्रिक भी है। है न ये हैरान करने वाली बात! कोई भी इस स्टाइलिश दाएं हाथ के बल्लेबाज को उनकी गेंदबाजी से नहीं जोड़ता- इसलिए हैट्रिक के बारे में कौन सोचेगा?
और भी मजेदार बात ये कि हिटमैन ने 2009 में मुंबई इंडियंस के विरुद्ध हैट्रिक ली- तब वे डेक्कन चार्जर्स के लिए खेल रहे थे। 6 मई 2009 का दिन। रोहित शर्मा- ऑफ स्पिनर ने ये रिकॉर्ड बनाया दक्षिण अफ्रीका में सेंचुरियन में। डेक्कन चार्जर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 145-6 का स्कोर खड़ा किया- रोहित 36 गेंदों में 38 रन। जब कप्तान गिलक्रिस्ट ने रोहित को आक्रमण पर लगाया तो 15 ओवर के बाद स्कोर 100-4 था। जेपी डुमिनी 48* क्रीज पर और मुंबई इंडियंस को 30 गेंदों में 46 रनों की जरूरत थी। 6 विकेट बचे थे।