टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाला पहला खिलाड़ी, जो पूरी जिंदगी बीमारी से रहा जूझता
सचिन का नाम तो सभी जानते हैं लेकिन उस खिलाड़ी का नाम बहुत कम लोग जानते हैं जिसने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहला शतक लगाया था।
टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाना एक सराहनीय उपलब्धि है। टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों को 1-1 रन बनाने के लिए मैदान पर संघर्ष करना पड़ता है। टेस्ट क्रिकेट में शतक का मतलब है कि बल्लेबाज लगभग हर पहलू पर खरा उतरा है और उसने अपनी क्षमता को साबित किया है।
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा 51 शतक दर्ज हैं। सचिन का नाम तो सभी जानते हैं लेकिन उस खिलाड़ी का नाम बहुत कम लोग जानते हैं जिसने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहला शतक लगाया था। CRICKETNMORE इस आर्टिकल के माध्यम से आज आपके मन में उठ रहे तमाम सवालों का जवाब देगा।
Trending
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने 144 साल पहले क्रिकेट के इतिहास का पहला टेस्ट मैच खेला था। 15 मार्च 1877 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले गए इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के चार्ल्स बैनरमैन ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर चार्ल्स बैनरमैन ही वो खिलाड़ी हैं जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का पहला शतक दर्ज है।
The world’s First Cricketer to score a century on Test debut,In the First Test Match is Australia’s Charles Bannerman who made 165 runs not out on March,15th 1877. pic.twitter.com/Yew2agkv0x
— MALKEET SINGH (@Malkeet009) June 8, 2021
चार्ल्स बैनरमैन उस मैच में ओपनिंग करने के लिए आए थे। बैनरमैन ने डेब्यू मैच में ही नाबाद 165 रनों की पारी खेली थी। वह उंगली में चोट लगने की वजह से रिटायर्ड हर्ट हुए थे। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 245 रन बनाए थे जिसमें अकेले चार्ल्स बैनरमैन ने 165 रन किए थे। यह टेस्ट मैच 15 से 19 मार्च तक चला था। शुरुआती 3 दिन के खेल के बाद चौथे दिन रविवार को रेस्ट डे रखा गया। इसके बाद पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट मैच को जीतने में कामयाबी पाई थी।
Faced the first ball in Test cricket
— ICC (@ICC) July 3, 2020
Scored the first run and the firstin Test cricket
First No.1 on the ICC Test batting rankings#OnThisDay in 1851, Australia's Charles Bannerman was born! pic.twitter.com/dV5RLIzDcq
चार्ल्स बैनरमैन अपनी पूरी जिंदगी बीमारी से जूझते रहे थे जिसके चलते उनका करियर महज 3 टेस्ट मैचों का रहा। पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 165 और 4 रन बनाने के बाद मेलबर्न में ही खेले गए दो टेस्ट मैचों में चार्ल्स बैनरमैन कुछ खास नहीं कर सके और 10, 30, 15 और 15* रन ही बना पाए थे।