Sydney Test: चेतेश्वर पुजारा ने 6000 टेस्ट रन पूरे कर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, मोहम्मद अजहरुद्दीन को छोड़ा पीछे
भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने टेस्ट मैचों में 6000 रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वह भारत के 11वें बल्लेबाज हैं। पुजारा ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन...
भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने टेस्ट मैचों में 6000 रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वह भारत के 11वें बल्लेबाज हैं। पुजारा ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन नाथन लॉयन की गेंद पर एक रन चुराने के साथ यह मुकाम हासिल किया। इस दौरान उन्होंने इस मुकाबले में अपना दूसरा अर्धशतक भी पूरा किया। पुजारा ने 205 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों की मदद से 70 रन बनाए।
तोड़ा अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड
पुजारा अपने करियर का 80वां टेस्ट खेल रहे हैं। उन्होंने 134वीं पारी में 6000 रन पूरे किए हैं। अपने करियर में पुजारा ने 48 के औसत से 18 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं। उनका व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर 206 नाबाद रहा है।
Trending
भारत के लिए सबसे तेज 6000 टेस्ट रन बनाने के मामले में पुजारा छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ा। अजहरुद्दीन ने 143 पारियों में अपने यह मुकाम हासिल किया था।
10 साल पहले बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने वाले भारत के विशेषज्ञ टेस्ट बल्लेबाज पुजारा ने करियर की 18वीं पारी में ही 1000 रन पूरे कर लिए थे। इसी तरह 2000 रन 46 पारियों 3000 रन 67 पारियों, 4000 रन 84 पारियों, 5000 रन 108 और 6000 रन 134 पारियों में पूरे किए।
Cheteshwar Pujara
Latest Cricket News @ https://t.co/pFne6ZJBoJ
.
.#cheteshwarpujara #ausvind pic.twitter.com/WuParX9jOE— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 11, 2021पुजारा के अलावा भारत के लिए सचिन तेंदुलकर (15921), राहुल द्रविड़ (13265), सुनी गावस्कर (10122), वीवीएस लक्ष्मण (8781), वीरेंद्र सहवाग (8503), विराट कोहली (7318), सौरव गांगुली (7212), दिलीप वेंगसरकर (6868), मोहम्मद अजहरुद्दीन (6215) और गुंडप्पा विश्वनाथ (6080) टेस्ट मैचों में 6 हजार या उससे अधिक रन बना चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खास मुकाम
पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का पहला रन, 1000वां रन, 2000वां रन, 5000वां रन और 6000वां रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही पूरा किया है।
विदेशी धरती पर पहली बार
पहली बार ऐसा हुआ है जब भारत से बाहर किसी टेस्च मैच की चौथी पारी में पुजारा ने 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। उन्होंने इस पहले दो बार ही चौथी पारी में अर्धशतक जड़े थे, वह भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही भारत की धरती पर।
This is the first fifty-plus score for Pujara in the fourth innings of a Test outside India.
— Umang Pabari (@UPStatsman) January 11, 2021
In India, he scored two 50-plus scores in the fourth innings of a Test and both came against Australia. #AUSvIND