भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने टेस्ट मैचों में 6000 रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वह भारत के 11वें बल्लेबाज हैं। पुजारा ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन नाथन लॉयन की गेंद पर एक रन चुराने के साथ यह मुकाम हासिल किया। इस दौरान उन्होंने इस मुकाबले में अपना दूसरा अर्धशतक भी पूरा किया। पुजारा ने 205 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों की मदद से 70 रन बनाए।
तोड़ा अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड
पुजारा अपने करियर का 80वां टेस्ट खेल रहे हैं। उन्होंने 134वीं पारी में 6000 रन पूरे किए हैं। अपने करियर में पुजारा ने 48 के औसत से 18 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं। उनका व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर 206 नाबाद रहा है।
भारत के लिए सबसे तेज 6000 टेस्ट रन बनाने के मामले में पुजारा छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ा। अजहरुद्दीन ने 143 पारियों में अपने यह मुकाम हासिल किया था।