भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने रविवार (24 अगस्त) को भारतीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। दो दशक लंबे अपने प्रोफेशनल क्रिकेटर करियर में उन्होंने कई खास रिकॉर्ड बनाए। कोई भी बल्लेबाज यहां तक राहुल द्रविड़ भी एक टेस्ट पारी में 500 या उससे ज्यादा गेंद खेलने का कारनामा नहीं कर पाया। इसके अलावा वह द्रविड़ के बाद भारतीय टेस्ट टीम के बेस्ट नंबर 3 बल्लेबाज रहे, उन्होंने अपने करियर के 90 प्रतिशत रन इस पोजिशन पर ही बनाए।
पुजारा ने अपने करियर में SENA टेस्ट मैचों में 11 जीत हासिल की है, उतनी किसी भी भारतीय ने नहीं की है। भारत के लिए सबसे ज्यादा फर्स्ट क्लास शतक के मामले में वह सिर्फ सचिन तेंदुलकर (81), सुनील गावस्कर (81) और द्रविड़ (68) से ही पीछे रहे। उन्होंने अपन फर्स्ट क्लास करियर में 66 शतक लगाए।
हालांकि पुजारा उनके कुछ ऐसे अनुसने रिकॉर्ड हैं, जिनके बारे में आपको शायद ही पता हो।