तेजस्वी यादव : असफल क्रिकेटर से उप मुख्यमंत्री तक का सफर ()
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को बिहार के उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। लेकिन क्या आपको पता है कि राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद दूसरे सबसे महत्वपूर्ण पद पर काबिज होने वाले 26 साल के तेजस्वी यादव महत्त्वाकांक्षी क्रिकेटर भी रह चुके हैं।
तेजस्वी राजनीति की पिच पर शानदार शुरूआत करने से पहले प्रोफेशनल क्रिकेट में भी हाथ आजमा चुके हैं। लेकिन उन्हें वहां वह सफलता हाथ नहीं लगी जो राजनीति के क्षेत्र में मिली।
दिल्ली की अंडर 19 क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने के बाद तेजस्वी को झारखंड की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेलने का मौका मिला था। लेकिन वह इस मौके के दौरान कोई छाप नहीं छोड़ पाए।