IPL 2020: सुरेश रैना को पछाड़कर इतिहास रचने की कगार पर धोनी, सनराइजर्स के खिलाफ बना सकते हैं 4 रिकॉर्ड
पिछले दो मैच गंवाने के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ अपना चौथा मैच खेलने उतरेगी। सीजन के पहले मैच में...
पिछले दो मैच गंवाने के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ अपना चौथा मैच खेलने उतरेगी। सीजन के पहले मैच में मुबई इंडियंस के हराने के बाद चेन्नई को अगले दो मैच में राजस्थान और दिल्ली के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
चेन्नई के कप्तान धोनी के पास इस मुकाबले में कई खास कीर्तिमान बनाने का मौका होगा,आइए डालते हैं एक नजर।
Trending
सबसे ज्यादा मैच
धोनी इस मुकाबले में मैदान पर उतरते ही आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। धोनी के आईपीएल करियर का यह 194वां मुकाबला होगा। इस मामले में वह अपने ही टीम के खिलाड़ी सुरेश रैना को पीछे छोड़गें, जिन्होंने 193 मैच खेले हैं। रैना आईपीएल के इस सीजन में नहीं खेल रहे हैं।
भारत के लिए 300 छक्के
दो छक्के औऱ मारते ही धोनी टी-20 क्रिकेट में 300 छक्के मारने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। अब तक रोहित शर्मा (369) औऱ सुरेश रैना (311) ने ही यह कारनामा किया है।
आईपीएल में 100 कैच
धोनी दो कैच और पकड़ते ही आईपीएल में 100 कैच पूरे कर लेंगे। दिनेश कार्तिक (103) के बाद इस टूर्नामेंट में यह मुकाम हासिल करने वाले वह दूसरे विकेटकीपर बनेंगे।
आईपीएल में 4500 रन
धोनी (4476) इस मैच में 24 रन बनाते रही आईपीएल में 4500 रन पूरे कर लेंगे। सिर्फ 6 बल्लेबाजों ने ही इस टूर्नामेंट में 4500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
क्लिक करें: तस्वीरें के जरिए देंखें IPL 2020 के सबसे बेहतरीन पल