इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बीते सीजनों में अपनी असफलता के लिए प्रख्यात दिल्ली फ्रेंचाइजी आगामी 12वें संस्करण में नए नाम, नई जर्सी के साथ उतर रही है और इस बार इसकी पूरी कोशिश एक दशक पुराने इतिहास को बदल विजेता का तमगा हासिल करने की होगी।
लीग की शुरुआत से पिछले सीजन तक यह टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम खेल रही थी। लेकिन पिछले साल दिसंबर में ही टीम ने अपना नाम बदलकर 'दिल्ली कैपिटल्स' रखा है।
टीम की नई जर्सी लाल और नीले रंग की है। दिल्ली ने 2019 सीजन के लिए 14 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और शिखर धवन को सनराजर्स हैदराबाद से अपनी टीम में खरीदा है। दिल्ली ने जिन 14 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, उनमें श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, आवेश खान, हर्षल पटेल, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, मनजोत कालरा, कॉलिन मुनरो, ट्रैंट बाउल्ट, क्रिस मौरिस, कागिसो रबाडा और संदीप लामिछाने शामिल हैं।