जैक क्रॉले(267 रन) तथा जोस बटलर(152 रन) की पारियों के दम पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 8 विकेट पर 583 बनाकर पारी घोषित कर दी। जिसके जवाब में पाकिस्तान ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 24 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। उभरते हुए युवा बल्लेबाज जैक क्रॉले और जोस बटलर ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को अपने सामने टिकने नहीं दिया।
गैरी सोबर्स के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने जैक क्रॉले
क्रॉले टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ दोहरे शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बने। उन्होंने 22 साल 201 दिन की उम्र में यह कारनामा किया। टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के महान ऑलराउंडर गैरी सोबर्स के नाम है। सोबर्स ने महज 21 साल की उम्र में साल 1958 में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 365 रन बनाए थे।