आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन 19 दिसंबर को कोलकाता में होगा। इस बार के ऑक्शन में फ्रेंचाइजी अपनी टीम की खामियों को देखकर खिलाड़ियों को खरीदना चाहेगी। ऐसे में जानते हैं उन गेंदबाजों के बारे में जिन्हें ऑक्शन में 10 करोड़ तक की रकम मिल सकती है।
पैट कमिंस
आईपीएल 2020 के ऑक्शन में हर किसी की नजर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस पर होगी। पैट कमिंस इस समय सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं। आईपीएल ऑक्शन के लिए पैट कमिंस का बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये रखा गया है। गौरतलब है कि पैट कमिंस को साल 2017 के ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने खरीदा था लेकिन आईपीएल खेलने नहीं आ पाए थे। वैसे साल 2018 के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 5.40 करोड़ रूपये में पैट कमिंस ने खरीदा था। हालांकि किसी भी आईपीएल में पैट कमिंस ने अबतक नहीं खेला है लेकिन ऑक्शन के दौरान उनके नाम के आगे फ्रेंचाइजी पैसा खर्च करने में पीछे नहीं रहते हैं। ऐसे में इस बार के ऑक्शन में पैट कमिंस के आगे 5 करोड़ से ज्यादा की बोली लग सकती है।

डेल स्टेन