Five unbeaten and unbeatable records in history of Indian Premier League (Image Source: BCCI)
IPL Unbeatable Records: इंडियन प्रीमियर लीग के 18 सीजन के इतिहास में कई रिकॉर्ड्स बने और टूटे हैं। लेकिन कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं जो टूटे नहीं हैं और उनका टूटना थोड़ा मुश्किल लगता है। कुछ खिलाड़ी इन रिकॉर्ड्स के थोड़े करीब तो आए लेकिन उन्हें तोड़ नहीं आए और भविष्य में इन पर पार पाना थोड़ा मुश्किल लगता है।
एक आईपीएल सीजन मे सबसे ज्यादा रन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2016 में कोहली ने रिकॉर्डतोड़ 973 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने चार शतक जड़े थे। पिछले आठ सालों में कोई खिलाड़ी उनका यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया। आईपीएल 2022 में जोस बटलर 863 रन बनाकर और शुभमन गिल 2023 में 890 रन बनाकर इस आंकड़े के थोड़े करीब तक आए थे।