Gyanendra Pandey Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में हर रोल के लिए प्रतिस्पर्धा कड़ी है। हर साल टीम में कई नए खिलाड़ी आते हैं औऱ डेब्यू करते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही खिलाड़ी ऐसे होते हैं जिन्हें टीम में लगातार मौके मिलते हैं। भारतीय क्रिकेट में मौजूद समय में इतना ज्यादा टैलेंट हैं कि एसोसिएशन और बोर्डों के लिए हर एक खिलाड़ी को समान अवसर देना व्यावहारिक रूप से असंभव सा लगता है। ऐसा ही हुआ पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ज्ञानेंद्र पांडे के साथ, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन से नेशनल टीम में जगह बनाई, लेकिन सिर्फ 2 वनडे खेलकर ही उनका करियर खत्म हो गया।
पांडे ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू किया था और फिर उन्होंने एक और मैच खेला। जिसके बाद उन्हें कभी टीम इंडिया में मौका नहीं मिला।
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते ज्ञानेंद्र ने सिलेक्टर्स की नजरें अपनी तरफ खिंची थी। उन्होंने 117 फर्स्ट क्लास मैच में 165 विकेट लिए और लिस्ट ए में 82 मैच में 80 विकेट लिए। इसके अलावा क्रमश: 5348 रन औऱ 1781 रन बनाए। 97 रणजी ट्रॉफी मैच में उन्होंने 4425 रन बनाए और 148 विकेट लिए।