पाकिस्तान के लिए 1996 में 16 साल के शाहिद अफरीदी ने वनडे इंटरनेशनल में सिर्फ 37 गेंद में 100 बनाया था और तब ये मानने वालों की कमी नहीं थी कि शायद ये रिकॉर्ड कभी न टूटे। बहरहाल 17 साल बाद ये रिकॉर्ड टूटा और जिस बल्लेबाज ने 36 गेंद में 100 रन बनाए न्यूजीलैंड के लिए- वही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब अमेरिका के लिए खेल रहा है।
नाम- कोरी एंडरसन और इन्हें यूएसए टीम में शामिल करने से ही भारत के उन्मुक्त चंद के लिए टीम में जगह नहीं बनी। कोरी ने अप्रैल में कनाडा के विरुद्ध टी20 सीरीज से ही खेलना शुरू किया और अब कनाडा और बांग्लादेश के विरुद्ध सीरीज जीत में ख़ास रोल निभाने के बाद वे यूएसए के लिए वर्ल्ड कप में अपना पुराना जोश दिखाने के लिए तैयार हैं। 6 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है और वह भी नई टीम के लिए। आखिरी बार 2018 में न्यूजीलैंड के लिए खेले थे और तीनों फॉर्मेट में 93 मैच खेले ब्लैक कैप्स के लिए।
तो अब ये तो साफ़ है कि सुपरस्टार ऑलराउंडर एंडरसन की सबसे बड़ी मशहूरी 2014 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध सिर्फ 47 गेंद पर बनाए 131* हैं और इसी दौरान सिर्फ 36 गेंद पर 100 बनाया था। 33 साल के एंडरसन इन 6 साल में भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहे पर क्रिकेट से नहीं। घरेलू शॉर्ट फॉर्मेट क्रिकेट खेले और आईपीएल में मुंबई इंडियंस और बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस जैसी टीमों के लिए 167 मैच खेले हैं।