Corey anderson
अभी बुझी नहीं है आग, न्यूज़ीलैंड को आएगी एंडरसन की याद
लेज़ेंड्स लीग क्रिकेट के पहले सीज़न में वर्ल्ड जाएंट्स ने खिताब जीत लिया है। एशिया लायंस के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड जाएंट्स के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन ने सिर्फ 43 गेंदों मेें ऐसी तबाही मचाई जिसके चलते लायंस को हार का कड़वा घूंट पीना पड़ा।
एंडरसन ने अपनी 43 गेंदों की आतिशी पारी में 7 चौके और 8 छक्कों समेत कुल नाबाद 94 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए जाएंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 256 रन बनाए और इसके जवाब में जब एशिया लायंस ने लक्ष्य का पीछा किया तो उनकी टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 231 रन ही बना सकी। एंडरसन को उनकी यादगार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Related Cricket News on Corey anderson
फटाफट समाचार
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 3 days ago
-
- 3 days ago