मेजर लीग क्रिकेट 2023 के दूसरे मैच में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने कोरी एंडरसन और शादाब खान के अर्धशतकों की मदद से MI न्यूयॉर्क को 22 रन से हरा दिया। न्यूयॉर्क की तरफ से टिम डेविड ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन वो टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी। ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में हुए इस मैच में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने चुना था।
सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 215 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कोरी एंडरसन ने बनाये। उन्होंने 52 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौको और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 91 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा शादाब खान ने 30 गेंद में 4 चौको और 5 छक्कों की मदद से 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने 129 (58) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। MI न्यूयॉर्क की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट कागिसो रबाडा और ट्रेंट बोल्ट ने चटकाए। इसके अलावा एक विकेट सरबजीत लड्डा को मिला।
MI New York Lose Their Tournament Opener Against San Francisco Unicorns!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 15, 2023
Full Scorecard @ https://t.co/Y2mgOcsGB2#MLC2023 #MLCricket pic.twitter.com/z31wqLIklO
लक्ष्य का पीछा करने उतरी MI न्यूयॉर्क की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 189 रन ही बना पायी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन टिम डेविड ने बनाये। उन्होंने 28 गेंद में 4 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा कप्तान कायरन पोलार्ड ने 27 गेंद में 2 चौको और 4 छक्कों की मदद से 48 रन की पारी खेली। वहीं निकोलस पूरन ने 28 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 40 रन का योगदान दिया। यूनिकॉर्न्स की तरफ से कार्मि ले रॉक्स और लियाम प्लंकेट ने 2-2 विकेट हासिल किये। वहीं एक विकेट शादाब खान ने चटकाया।