San Francisco Unicorns vs Seattle Orcas, Dream 11 Team
मेजर लीग क्रिकेट 2023 टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और सिएटल ऑर्कास के बीच ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेला जाएगा। यह दोनों ही टीमें अपना पहला-पहला मुकाबला जीतने के बाद एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं। सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने एमआई न्यूयॉर्क को हराकर जीत हासिल की थी। वहीं सिएटल ऑर्कास ने वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ अपना पहला मैच जीता था।
इस मुकाबले में आप SFU के स्टार ऑलराउंडर शादाब खान पर दांव खेल सकते हैं। पाकिस्तान का यह हरफनमौला काफी शानदार फॉर्म में है। पिछले मैच में शादाब ने 30 गेंदों पर 61 रन ठोके थे, वहीं उन्होंने गेंदबाज़ी करके भी एक विकेट चटकाया था। शादाब 256 टी20 मुकाबलों में 2556 रन और 288 विकेट चटका चुके हैं। यह खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकता है। उपकप्तान के तौर पर आप इमाद वसीम या कोरी एंडरसन को चुन सकते हैं।