Cricket Image for Happy Birthday: ऑस्ट्रेलिया के 3 महान क्रिकेटर्स, एक आयरलैंड के लिए खेला,एक स्पिनर (Image : Cricketnmore)
2 जून यानी आज, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के इतिहास के 3 बड़े नामों का बर्थडे है। मौजूदा समय के टॉप बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और मशहूर वॉ ब्रदर्स स्टीव और मार्क। आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
स्टीव और मार्क वॉ
दोनों भाइयों का जन्म साल 1965 को हुआ था। स्टीव छोटे भाई मार्क से सिर्फ 4 मिनट बड़े है। दोनों भाइयों ने बचपन से फुटबॉल और क्रिकेट दोनों में अपना हुनर दिखाया। दोनों ने सिडनी की क्लब टीम के लिए के फुटबॉल खेली, लेकिन अंत में क्रिकेटर को बतौर करियर चुना। स्टीव और मार्क भाइयों की पहली जोड़ी थी, जो टेस्ट क्रिकेट खेली।