India vs Australia (© IANS)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में हुए दूसरे वनडे मुकाबले में कई पुराने रिकॉर्ड टूटे और कई नए रिकॉर्ड बने। जहां विराट कोहली ने बल्लेबाजी में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए तो वहीं रविन्द्र जडेजा ने अभी एक खास लिस्ट में अपनी जगह बनाई। ऐस में आइये जानते है दूसरें वनडे मुकाबलें में बनें कुछ खास रिकार्ड्स।
500वीं जीत
ऑस्ट्रेलिया को दूसरें वनडे में 8 रन से हराते हुए भारतीय टीम ने वनडे मैचों में अपनी 500वीं जीत दर्ज की और सबसे ज़्यादा जीत दर्ज करने वाली टीमों में दूसरें स्थान पर आ गए हैं। वनडे में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया(558 मैच) के नाम हैं। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी इंडिया की 300वीं, 350वीं ,400वीं, 450वीं तथा 500वीं जीत में शामिल रहे हैं।