Champions Trophy इतिहास में चैंपियन टीमों की पूरी लिस्ट,और क्यों ICC ने शुरू किया था टूर्नामेंट (Image Source: Twitter)
Champions Trophy Winners List: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, इंटरनेशनल क्रिकेट के इस वनडे टूर्नामेंट का नौंवा एडिशन 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान औऱ यूएई की मेजबानी में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का इतिहास बहुत शानदार रहा है। टूर्नामेंट का पहला एडिशन खेला गया था साल 1998 में,लेकिन तब इसे आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी के नाम से जाना जाता था, फिर 2002 में बदलकर इसे चैंपियंस ट्रॉफी कर दिया गया।
2017 के बाद अब पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेला जा रहा है। अब तक खेले गए 8 एडिशन में सात टीमें चैंपियन बनी है, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 2-2 बार ट्रॉफी अपने नाम की है।
पहला वनडे वर्ल्ड कप 1975 में खेला गया, उसके बाद से हर चार साल में इसका आयोजन होना शुरू हुआ। टूर्नामेंट आमतौर पर ICC के पूर्ण सदस्य देशों द्वारा खेला जाता था।