U 19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की हार लेकिन इऩ दो खिलाड़ियों का भारतीय सीनियर टीम में खेलने का सपना ह (twitter)
अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय अंडर 19 टीम को बांग्लादेश अंडर 19 टीम के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय अंडर 19 टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अपने परफॉर्मेंस से हर किसी का दिल जीता था। लेकिन आखिर में भारतीय टीम असफल रही और अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने का सपना इस दफा विफल रही।
भले ही भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन भारतीय अंडर 19 टीम के कुछ खिलाड़ियों ने अपने परफॉर्मेंस से साबित कर दिया कि आने वाला समय उनका है। आने वाले समय में यकिनन इन दो युवा खिलाड़ी भारतीय सीनियर टीम में खेलते हुए दिख सकते हैं।

यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी के अलावा एक बेहतरीन पार्ट टाइम गेंदबाज भी हैं। अडंर 19 वर्ल्ड कप 2020 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उनकी पार्ट टाइम गेंदबाजी काम में आई थी जब उन्होंने पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज हैदर अली को आउट कर रोहेल नज़ीर के साथ पनप रही बड़ी साझेदारी को तोड़कर मैच का रूख 
